Rohit Sharma and Wife Ritika Sajdeh blessed with Baby Girl |वनइंडिया हिंदी

2018-12-31 626

Rohit Sharma and his wife Ritika Sajdeh have welcomed their first child with Ritika giving birth to a baby girl on Sunday, 30 December, in Mumbai Ritika’s cousin Seema Khan, who’s also Sohail Khan’s wife, posted an Instagram story captioned ‘baby girl’ and ‘masis again’ with a picture of her and Ritika.


टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा को नए साल का खूबसूरत तोहफा मिला है, रोहित शर्मा के घर किलकारियों की गूंजन के साथ नन्ही परी का आगमन हुआ है, भारत के सीमित ओवर के उप कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है, इस खबर की पुष्टी सीमा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर की है। सीमा खान रितिका की कजिन हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर रविवार को एक स्टोरी पोस्ट करते हुए कहा था कि वे मौसी बन गई हैं। सीमा खान बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान की पत्नी हैं।

#RohitSharma #RitikaSajdeh #BabyGirl